Wednesday, April 7, 2010

सानिया मिर्जा का विवाह तनाव के बीच सम्पन्‍न होगा

आजकल सानिया मिर्जा का विवाह शोएब मलिक से होने को लेकर चर्चाएं काफी गरम है । पिछली बार भी जब सानिया मिर्जा का विवाह जब तय हुआ था और वो विवाह कुछ ही महिने में टूट गया था इसके पीछे खामियां भी जन्मपत्री में सप्तमास चंद्रमा का मेष राशि में पाया जाना और नौमास चक्र सप्तमस चंद्रमा का आठवें घर में पाया जाना है । सानिया मिर्जा एक ऐसी व्यक्‍तित्व है जो कि देश का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए उनसे जुड़ा हर मामला केवल व्यक्‍तिगत नहीं रहता इसका देश के आमजन पर भी विशेष प्रभाव पड़ता है । और आम जनता ये जानने को इच्छुक रहती है कि जो हो रहा है वो किस हद तक सही है । सानिया मिर्जा की जन्मपत्री में नौमान्स चक्र में सप्तमेष के अष्टम्‌ भाव में पाये जाने के कारण विवाह में अवरोधक होता है विशेषकर २६ वर्ष के अवस्था के पूर्व जो भी विवाह जोता है उसमें अड़चने आती है । वर्तमान में भी जो विवाह की तिथि निश्‍चित की गयी है उसमें काफी अड़चनों के योग दिखाई दे रहे हैं । ७ अप्रैल से १५ अप्रैल २०१० में वर्तमान में उत्पन्‍न विवाह पर काबू पा लिया जाये लेकिन १४ अप्रैल के बाद से ग्रहों की स्थिति देखते हुए १५ अप्रैल को विवाह सकुशल सम्पन्‍न हो पायेगा ।
हो सकता है कि ये विवाह टल कर के जुलाई से अगस्त के बीच रख दी जाये क्योंकि १५ अप्रैल को ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सप्तमेष चंद्रमा का चतुर्थ भात में शुक्ल बुद्ध व सूर्य के साथ युक्‍ति साथ ही साथ मंगल का बीच का होना इन सभी दृष्टिकोणों से विवाह में अवरोध की आशंकाऐ ज्यादा दिखाई दे रही है । लेकिन इन सब ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यदि तनाव के वातावरण में विवाह होता भी है तो शुरू के दिनों में वैवाहिक जीवन में सानिया मिर्जा को कठिनाईयों का सामना करना ही पड़ेगा, और इस विवाह में बड़ा ही विवेकपूर्ण निर्णय लेना चाहिए क्योंकि इससे इसके कैरियर पर भी प्रभाव पड़ेगा । २८-२९ साल केर उम्र के बाद सानिया के लिए वैवाहिक जीवन अवरोधक साबित हो सकता है ।

No comments:

Post a Comment